होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल शराब के ठेकों पर पहोंच कर रहे चैकिंग
मुजफ्फरनगर,होली पर नही होगी शराब की बिक्री साथ ही जिस जिस स्थान पर होली का दहन होना है वहां भी एसपी सिटी ने पुलिस टीम के साथ जा कर निरक्षण किया होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पिछले दो दिनों से चैकिंग भड़ाने के साथ ही सड़को पर फ्लैग मार्च भी तेज कर दिया